मेरे रश्के क़मर Mere Rashke Qamar Hindi Lyrics – Nusrat Fateh Ali Khan Hinditracks January 5, 2017 Tweet mere rashke qamar hindi lyrics Song title: Mere Rashke Qamar Singer: Nusrat Fateh Ali Khan Music label: Thukral Manufacturing Company (TMC) Mere Rashke Qamar Hindi Lyrics मेरे रश्के क़मर तू ने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया मेरे रश्के क़मर तू ने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया बर्क सी गिर गयी काम ही कर गयी आग ऐसी लगायी मज़ा आ गया जाम में घौल कर हुस्न की मस्तियाँ चांदनी मुस्कुराई मज़ा आ गया चाँद के साए में ऐ मेरे साकिया तू ने ऐसी पिलाई मज़ा आ गया नशा शीशे में अंगड़ाई लेने लगा बज़्म रिन्दान में सागर खनकने लगा मैकदे पे बरसने लगी मस्तियाँ जब घटा गिर के छाई मज़ा आ गया वो बे हिजबाना वो सामने आ गए और जवानी जवानी से टकरा गयी और जवानी जवानी से टकरा गयी आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से देख कर ये लड़ाई मज़ा आ गया मेरे रश्के क़मर तू ने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया आँख में ठी हया हर मुलाक़ात पर सुर्ख आरिज़ हुए वसल की बात पर सुर्ख आरि...
Posts
Showing posts from July, 2017