Posts

Showing posts from November, 2016
चढता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा हुये नाम वै बेनिशां कैसे-कैसे जमीं खा गई नौजवां कैसे-कैसे आज जवानी पर इतराने वाले काल पछतायेगा चढता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा तु यहां मुसाफ़ीर है , ये सराय फ़ानी है चार रोज की महेमां तेरी जिंदगानी है जन-जनी , जर-जेवर कुछ ना साथ जायेगा खाली हाथ आया है , खाली हाथ जायेगा जान कर भी अनजाना बन रहा है दिवाने अपनी उम्र फ़ानी पर , तन रहा है दिवाने इस कदर तु खोया है , इस जहां के मेले में तु खुदा को भुला है , फंस के इस झमेले में आजतक ये देखा है , पानेवाला खोता है जिंदगी को जो समझा , जिंदगी पे रोता है मिटनेवाली दुनिया का ऎतबार करता है क्या समझ के तु आखिर इससे प्यार करता है अपनी-अपनी फिकरों में जो भी है वो उलझा है जिंदगी हकिकत मे क्या है कौन समझा है आज समझ ले , कल ये मौका हाथ न तेरे आयेगा ओ गफ़लत की नींद में सोनेवाले धोका खायेगा चढता सूरज धीरे-धीरे ढलता है , ढल जायेगा मौत ने जमाने को , ये समां दिखा डाला कैसे-कैसे रुस्तम को , खाक मे मिला डाला याद रख सिकंदर के हौसले तो आली थे जब गया था दुनिया...

कब आओगे कब आओगे

कब आओगे कब आओगे जिस्म से जान जुदा होगी क्या तब आओगे देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये आजा रे के मेरा मन घबराए देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं बरहा तेरे न आने का सबब पूछते हैं देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये हर बात का वक़्त मुक़र्रर है हर काम कि सात होती है वक़्त गया तो बात गयी बस वक़्त कि कीमत होती है देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये रस्ता रोका कभी काली घटा ने घेरा डाला कभी बैरन हवा ने बिजली चमक के लगी आँखे दिखाने बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ा ने सारे वादे इरादे , बरसात आके , धो जाती है मैं देर करता नहीं , देर हो जाती है देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये दिल दिया ऐतबार कि हद थी जान दी तेरे प्यार कि हद थी मर गए हम खुली रही आँखें ये तेरे इंतज़ार की हद थी हद हो चुकी है आजा , जाँ पर बनी है आजा महफ़िल सजी है आजा के तेरी कमी है आजा देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये आहों कि कसम है तुझे साँसों कि क़सम है ख्वाबों कि कसम तुझको ख्यालों कि क़सम है ...

प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी

प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी हो गई मैं मतवारी बल बल जाऊं अपने पिया को के मैं जाऊं वारी वारी मोहे सुध बुध ना रही .… तन मन की ये तो जाने दुनिया सारी बेबस और लाचार ... फिरू मैं हारी मैं दिल हारी हारी मैं ... दिल हारी तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं ... तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं तेरी जान के सदके मैं कुछ ऐसा कर जाऊं तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं हो री हा हा री हो गयी मैं तेरी दीवानी ... दीवानी तेरी दीवानी ... दीवानी तूने क्या कर डाला , मर गयी मैं , मिट गयी मैं हो री हा हा री हो गयी मैं तेरी दीवानी ... दीवानी तेरी दीवानी ... दीवानी इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए हंसते हंसते आशिक सूली चढ़ जाए इश्क का जादू , सर चढ़कर बोले इश्क का जादू , सर चढ़कर बोले खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले यही इश्क दी मर्ज़ी हैं यही रब दी मर्ज़ी हैं यही इश्क दी मर्ज़ी हैं यही रब दी मर्ज़ी हैं तेरे बिन जीना कैसा हाँ खुदगर्जी है तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं हो री हा ...

भर दो झोली मेरी या मुहम्मद

तेरे दरबार में दिल थाम के वो आता है   जिसको तू चाहे , हे नबी तू बुलाता है   भर दो झोली मेरी या मुहम्मद   लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली   भर दो झोली मेरी या मुहम्मद   लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली   बांध दीदों में भर डाले आंसू   सील दिए मैंने दर्दों को दिल में   बांध दीदों में भर डाले आंसू   सील दिए मैंने दर्दों को दिल में   जब तलक तू बना दे ना तू बिगड़ी   दर से तेरे ना जाए सवाली   भर दो झोली मेरी या मुहम्मद   लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली   भर दो झोली आका जी   भर दो झोली हम सबकी   भर दो झोली नबी जी   भर दी झोली मेरी सरकार-ए-मदीना   लौट कर मैं ना जाऊँगा खाली   खोजते खोजते तुझको देखो   क्या से क्या , या नबी हो गया खोजते खोजते तुझको देखो   क्या से क्या , या नबी हो गया   देखबर दर-ब-दर फिर रहा हूँ   मैं यहाँ से वहां हो गया हूँ देखबर दर-ब-दर फिर रहा हूँ   मैं यहाँ से वहां हो गया हूँ   दे दे या नबी मेरे दिल क...